रोहित शर्मा का एक और बड़ा कारनामा, दिग्गजों की लिस्ट में शामिल
नई दिल्ली. रोहित शर्मा जब से टेस्ट ओपनर बने हैं उन्होंने अपने बल्ले की धमक पूरी दुनिया में दिखाई है. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा का बल्ला रन उगल रहा है. रोहित शर्मा अब भारत के टॉप टेस्ट रैंकिंग वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं. वैसे ओवल टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया..
रोहित शर्मा ने शुक्रवार को अपने 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिये. रोहित शर्मा ये कारनामा करने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले सचिन, द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अजहरुद्दीन 15 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना चुके हैं.
रोहित शर्मा ने 397वीं पारी में 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किये. वो इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. विराट कोहली ने महज 333 पारियों में 15 हजार रन पूरे किये थे. वहीं सचिन को कुल 356 पारियां लगी थी.
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर भी उनके वनडे करियर की तरह बदल चुका है. साल 2013 में जब रोहित शर्मा ओपनर बने थे तो उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन कर 3 दोहरे शतक ठोके. वर्ल्ड कप 2019 में भी रोहित शर्मा का बल्ला शतक पर शतक लगाता चला गया. अब रोहित शर्मा जब से टेस्ट ओपनर बने हैं उन्होंने इस फॉर्मेट में भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है.
रोहित शर्मा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब विराट कोहली को भी पछाड़ चुके हैं. रोहित शर्मा फिलहाल टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं. जबकि साल 1 सितंबर, 2019 को उनकी टेस्ट रैंकिंग 53 थी.
मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर भी रोहित शर्मा ने अबतक 8 पारियों में 43.60 की औसत से 261 रन बना लिये हैं. रोहित शर्मा से ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में बड़े स्कोर की दरकार है. तभी ओवल में भारतीय टीम जीत के बारे में सोच पाएगी.