main slideउत्तर प्रदेश

‘CM तक पहुंच है वर्दी उतरवा दूंगा’, महिला से रेप के आरोपी इमाम ने दी SP को धमकी

बिजनौर. यहां एक इमाम का अश्लील वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक महिला के साथ आपत्‍तिजनक हालत में दिख रहा है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद महिला ने इमाम पर रेप का आरोप लगाया है। आरोप है कि तंत्र-मंत्र के बहाने से वह कमरे में ले गया और फिर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप लगने के बाद इमाम ने एसपी को धमकी, कहा अन्‍याय हुआ तो स्‍टार उतरवा दूंगा..
-रेप का मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी इमाम अनवारुल हक ने बिजनौर के एसपी उमेश श्रीवास्तव को धमकी दे डाली।
-उन्‍होंने सत्ता में अपनी पहुंच की बात कहते हुए कहा, ‘अगर इस मामले में मेरे खिलाफ अन्याय हुआ तो मैं आपका स्टार उतरवा दूंगा।’
-‘मैं जिला प्रशासन की ईंट से ईंट बजा दूंगा।’
-फिलहाल पुलिस ने इमाम अनवारुल हक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इमाम ने कहा- मुझे फंसाने की है साजिश
-आरोपी इमाम अनवारुल हक ने कहा है कि उसे साजिश के तहत फंसाया गया है।
-महिला ने उसे खुद अपने घर पर दवा करने के लिए बुलाया और फिर नशा दे दिया।
-इसके बाद उसके कपड़े उतार दिए गए और होश में आने पर उसके पति ने मारपीट करते हुए वीडियो बना लिया।
-महिला का अरोप सरासर गलत है।
-इमाम की मानें तो वो कुछ दिन पहले रात के समय दवाई लेकर घर लौट रहा था।
-रास्ते में कुछ बदमाशों ने मारपीट और लूटपाट की। उसकी बीवी के साथ बदतमीजी भी की गई।
-इसके बाद उन्‍होंने बिजनौर के थाना नजीबाबाद में एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी।
-वीडियो दिख राह व्‍यक्‍ति महिला का पति है। इसलिए दोनों ने मिलकर उसे फंसाने की कोशिश की।
कौन हैं इमाम अनवारुल
-बताया जाता है कि अनवारुल हक बिजनौर की जामा मस्जिद के इमाम हैं।
-इनकी राजनीति में भी काफी दिलचस्पी है।
-आए दिन किसी न किसी मामले को उठाकर प्रदर्शन करते रहते हैं।
क्या है वीडियो में कैद
-वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग तेजी से चलते हुए एक घर में दाखिल होते हैं।
-फिर वो एक कमरे का दरवाजा खटखटाते हैं।
-थोड़ी देर बाद जब दरवाजा खुलता है तो इमाम एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिलते हैं।
-दोनों के शरीर पर कपड़े नहीं होते हैं। लोग इमाम के साथ मारपीट करते हैं।
महिला ने लगाया आरोप
-महिला का आरोप है कि इमाम अनवारुल हक तंत्र-मंत्र के बहाने से कमरे में ले गया।
-इसके बाद जबरन शारीरिक संबंध बनाया।
-जब उसके पति को यह बात पता चली तो मौके पर पहुंच कर दरवाजा खटखटाया।
-इसके कुछ लोगों को बुलाकार उन्‍होंने वीडियो बना लिया, ताकि सच्‍चाई सामने आ सके।
क्‍या कहते हैं एसपी
-एसपी उमेश श्रीवास्‍तव ने कहा कि महिला मुजफ्फरनगर की रहने वाली है, जो यहां किराया का कमरा लेकर रहती है।
-वह वीडियो क्‍लिप के साथ महिला थाने लेकर आई थी, उसके आधार पर इमाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
-आईपीसी की धारा 376 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।
-जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
-इमाम अनवारुल हक अभी हॉस्पिटल में एडमिट है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button