main slideउत्तर प्रदेश

कैसे धूमधाम से गोकुल में मनाया गया नन्‍दोत्‍सव, PHOTO में देखिए

मथुरा. भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद गोकुल में मनाए गए नंदोत्‍सव में हजारों लोग इकट्ठा हुए। पूरा परिसर ‘नंद के आनंद भयौ, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल की’ से गुंजायमान हो उठा। उत्‍सव के दौरान कृष्‍ण के बाल स्‍वरूप को कंधे पर बैठाकर घुमाया गया। 5000 साल पहले बालकृष्‍ण को वासुदेव ने नंदभवन पहुंचाया था। जानिए कैसा था गोकुल का नजारा…
– गोकुल में रास चौक पर ब्रजवासी अपनी परंपरागत वेषभूषा में उत्साह से लबरेज दिखे।
– नंदबाबा कृष्‍ण जन्‍म की खुशी को सभी गोकुल वासियों से बांटते नजर आए।
– यहां पर भजन, कीर्तन और बधाई गायन चल रहे हैं। फल, मेवा, खिलौने, वस्त्र और अन्य सामग्री बांटी गई।
– सिक्‍के भी लुटाए गए।
– इन्हें पाने के लिए सैंकड़ों लोग हाथ बार-बार उठाा रहे थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button