प्रियंका चोपड़ा ने पहना डिजाइनर मंगलसूत्र

नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा भले ही अब हिंदी सिनेमा में उतना नजर नहीं आती हैं लेकिन वह जहां भी जाती हैं भारतीयों को उन पर हमेशा गर्व महसूस होता है. बरेली जैसे छोटे शहर से निकली एक लड़की आज हॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही है. प्रियंका कहीं भी जाएं वह अपनी भारतीयता को नहीं छोड़ती हैं. वह हमेशा हाथ जोड़कर नमस्ते करती हैं और भारतीय ट्रेडीशन्स को फॉलो करती हैं.
कई अहम मौकों और इंटरनेशनल इवेंट्स में प्रियंका चोपड़ा साड़ी पहनकर नजर आई हैं और उनका यही अंदाज फैंस को भाता रहा है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की कुछ ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं जिसमें वह काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं लेकिन सुर्खियों में बना हुआ है उनका मंगलसूत्र. इस रिवीलिंग टॉप के ऊपर उनका खूबसूरत मंगलसूत्र फैंस को भा रहा है.
प्रियंका चोपड़ा ने ये फोटोशूट वॉग मैगजीन के लिए करवाया है और तस्वीरें देखकर लोगों ने एक्ट्रेस के खूबसूरत मंगलसूत्र को नोटिस किया. बता दें कि तस्वीरों में नजर आ रहा ये मंगलसूत्र वो नहीं है जिसे एक्ट्रेस ने अपनी शादी में पहना था, लेकिन ये उससे कहीं ज्यादा कूल लग रहा है. प्रियंका ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में बताया है कि ये मंगलसूत्र जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
प्रिंयका चोपड़ा ने लिखा, ‘ये रिश्ता बनाने में सालों लगे हैं. ये मेरे लिए कई बहानों से खुशी लेकर आया है. इनमें से एक है मंगलसूत्र (जल्द आ रहा है) जो हमने बनाया है.’ बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रही थीं. इन तस्वीरों में प्रियंका रेड बिकिनी पहने नजर आई थीं और निक जोनस हाथ में फोर्क लिए दिखाई पड़े थे.