तालिबानी लड़ाकों ने किया ‘गे’ युवक का रेप

काबुल: पंजशीर को छोड़कर पूरे अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान का कब्जा हो चुका है. हर बीतते दिन के साथ तालिबानी हैवानियत की नई-नई खौफनाक कहानियां सामने आ रही हैं. ताजा मामले में एक समलैंगिक युवक के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है.
जब से अमेरिकी सेना की घर वापसी की खबरें आईं उसी दिन से अफगान महिलाएं डरी हुई हैं. तालिबानी खौफ का आलम है कि एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोग भी डरे हुए हैं. दो तालिबानी लड़ाकों ने एक समलैंगिक युवक के साथ रेप किया गया बल्कि उसे पीटा भी गया.
तालिबानी लड़ाकों के इस शख्स के गे होने का पता चला था. इसके बाद उन्होंने पीड़ित युवक को दोस्ती का लालच देते हुए काबुल में सुरक्षित ठिकाना देने का लालच दिया था. वहीं उसे देश से बाहर निकलने के लिए एक सेफ रास्ता बताने की बात कही थी. आतंकी लड़ाकों ने युवक के साथ अप्राकतिक संबंध बनाने के बाद उसके पिता का मोबाइल नंबर भी लिया ताकि वो उन्हें बता सकें कि उनका बेटा गे है.