अरमान कोहली को मुंबई की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

मुंबई. मुंबई की एक अदालत ने अभिनेता अरमान कोहली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें मुंबई में उनके आवास से ड्रग्स की जब्ती के बाद गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट के बाहर निकलते ही अरमान कोहली ने कहा कि मुझ पर जो आरोप लगे हैं वह गलत हैं, समय आने पर मैं प्रॉपर प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर सबके सामने अपने पक्ष रखूंगा.
बता दें, बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली को मुंबई में उनके आवास से ड्रग्स की जब्ती के बाद सोमवार को 1 सितंबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया गया था. वहीं, 1 सितंबर को अरमान कोहली को मुंबई की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
अरमान कोहली तथा अजय सिंह को एनसीबी ने मुंबई में एक्टर के आवास पर 28 अगस्त को छापेमारी कर गिरफ्तार किया था और उन पर एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया था. बाद में उन्हें एनडीपीएस मामलों की विशेष अदालत में पेश किया गया था, जिसने उन्हें एक दिन के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था.