व्यापार

आ रहे 2 और कमाई के मौके

नई दिल्ली: अगर आप भी सितंबर महीने में किसी आईपीओ में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सितंबर महीने की शुरुआत में ही दो कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं. इन आईपीओ के जरिए निवेशक पैसा लगाकर कमाई कर सकते हैं. हेल्थकेयर चेन विजया डायग्नोस्टिक सेंटर अपना आईपीओ लेकर आ रही है.

इसके अलावा केमिकल बनाने वाली कंपनी एमी ऑर्गेनिक्स ) का भी आईपीओ बाजार में लिस्ट होने जा रहा है. बता दें दोनों कंपनियों के आईपीओ 1 सितंबर से 3 सिंतबर तक ओपन रहेंगे.

विजया डायग्नोस्टिक आईपीओ
हेल्थकेयर चेन विजया डायग्नोस्टिक सेंटर और स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर एमि ऑर्गेनिक्स के पब्लिक ऑफर 1-3 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. विजया डायग्नोस्टिक सेंटर के IPO का प्राइस बैंड 522-531 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा जिसमें प्रमोटर और इनवेस्टर्स 35,688,064 इक्विटी शेयर्स बेचेंगे.

कितना निवेश करना होगा – 14616
शेयर प्राइस – 522-531 रुपये
लॉट साइज – 28 शेयर

एमी ऑर्गेनिक्स का इश्यू खुल रहा है. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. इश्यू के लिए शेयर की कीमत 603-610 रुपये होगी. अपर प्राइस बैंड के लिहाज से एमी ऑर्गेनिक्स ने अपने IPO के जरिए 570 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. एमी ऑर्गेनिक्स के IPO में 200 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी ने आईपीओ का साइज 100 करोड़ रुपये कम किया है.

कितना करना होगा निवेश?
एमी ऑर्गेनिक्स के IPO के लिए शेयर की कीमत 603-610 रुपये होगी. वहीं इसमें एक लॉट 24 शेयरों का होगा. 1 लॉट खरीदना जरूरी है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इस इश्यू में कम से कम 14640 रुपये निवेश करना होगा.

कितना निवेश करना होगा – 14472 शेयर प्राइस – 603-610 रुपये लॉट साइज – 24 शेयर

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button