main slideउत्तर प्रदेश

उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा में 87 हजार 353 परीक्षार्थी पास, UPTET का रिजल्ट घोषित

लाहाबाद. उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2015 का रिजल्‍ट सोमवार यानी 28 मार्च को जारी कर दिया गया। बताते चलें कि यह रिजल्‍ट कुछ दिन पहले ही जारी किए जाने की संभावना थी, लेकिन होली और गुड फ्राइडे की अवकाश होने के कारण देरी हो गई। अभ्‍यर्थी 15 दिन बाद अपने जिले के डायट से सर्टिफिकेट प्राप्‍त कर सकेंगे। आगे पढ़िए कितने परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण …
इस एक्‍जाम के लिए प्राथमिक स्तर के लिए 2 लाख 58 हजार 372 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 2 लाख 37 हजार, 620 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें 59 हजार 062 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

उच्‍च प्राथमिक स्‍तर में इतना हुए पास

उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 6 लाख 71 हजार 796 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 6 लाख 22 हजार 437 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 87 हजार 353 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं।
इस बेवसाइट पर देख सकते हैं रिजल्‍ट
उतर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया है किhttp://www.upbasiceduboard.gov.in पर रिजल्ट अपलोड किया जा चुका है। रिजल्‍ट इस वेबसाइट पर 29 अप्रैल 2016 की शाम 4 बजे तक रहेगा।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button