प्रमुख ख़बरें
दर्ज कराया केस, केंद्रीय मंत्री वी.के.सिंह की पत्नी का आरोप ब्लैकमेलर ने मांगे दो करोड़
ई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री वी.के.सिंह की पत्नी भारती सिंह को धमकी देने और ब्लैकमेलिंग के करने आरोप में दिल्ली के तुगलकाबाद रोड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। केंद्रीय मंत्री की पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोप उनके भतीजे का दोस्त खतरनाक नेचर का है और अपने पास हथियार रखता है। कहा कहना है भारती सिंह का…
-पीड़िता का आरोप है कि पिछले कई दिनों से गुड़गांव निवासी प्रदीप चौहान उन्हें धमकी दे रहा है और ब्लैकमेल कर रहा है।
-पीड़िता का कहना है कि आरोपी के पास उनके कुछ डॉक्टर्ड ऑडियो और वीडियो क्लिप्स हैं। आरोपी ने उससे 2 करोड़ रुपए की मांग की है।
-पीड़िता के मुताबिक उसने रकम न देने की सूरत में ऑडियो – वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर डालने और उसके पति का करियर खत्म करने की धमकी दी है।
-भारती सिंह के मुताबिक आरोपी उन्हें धमकी और ब्लेकमैल करने के मकसद से रात और दिन में फोन किया करता था।
-भारती सिंह का कहना है कि आखिरी बार आरोपी ने 6 अगस्त को रात 12 बजे उन्हें कई बार फोन किया।