main slideउत्तर प्रदेश
UP में 12 हजार बेसिक सैलरी पाने वाले सीएम को अब मिलेंगे 40 हजार
लखनऊ. यूपी सरकार ने मंत्रियों और विधायकों की सैलरी बढ़ाने का फैसला लिया है। बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में इस पर मुहर लगाई गई। इसके मुताबिक, सीएम की बेसिक सैलरी 12 हजार रुपए से बढ़कर 40 हजार रुपए हो जाएगी। कैबिनेट मंत्रियों को भी 40 हजार रुपए मिलेंंगे। राज्यमंत्रियों और स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों को 35 हजार रुपए मिलेंगे। पार्टी में चल रहे विवाद के कारण इसमें शिवपाल यादव मौजूद नहीं थे। इलाहाबाद में मेट्रो चलाने का प्रपोजल…
– कैबिनेट में मंत्री-विधायक की सैलरी पर फैसला लेने के अलावा और कई प्रपोजल पर चर्चा हुई।
– इसमें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स वसूली के लिए एजेंसी के सिलेक्शन के अलावा इलाहाबाद में मेट्रो ट्रेन चलाने के प्रस्ताव पर भी विचार हुआ।
– जवाहर भवन और इंदिरा भवन परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण पर प्रस्ताव।
– यूपी स्टेट वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन स्टाफ नियमावली, 1961 में संशोधन का प्रस्ताव।
– बस्ती की बनकटी को नगर पंचायत का दर्जा देने का प्रस्ताव।
– पीजीआई के लिए 472 करोड़ के लोन की गारंटी लेने के प्रस्ताव।
– यूपी स्टेट वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन स्टाफ नियमावली, 1961 में संशोधन का प्रस्ताव।
– बस्ती की बनकटी को नगर पंचायत का दर्जा देने का प्रस्ताव।
– पीजीआई के लिए 472 करोड़ के लोन की गारंटी लेने के प्रस्ताव।
यूपी कैबिनेट मीटिंग के और अहम फैसले
– बता दें, 2015-16 में यह अनुपूरक बजट 19 हजार करोड़ से ज्यादा का था।
– सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना विभाग को बड़ा बजट।
– पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए भी बजट।
– ऑल इंडिया कैफी आजमी कला केंद्र की स्थापना के लिए मंजूरी।
– बटलर पैलेस में एक नया टावर बनाने पर भी मंजूरी।
– बटलर पैलेस में एक नया टावर बनाने पर भी मंजूरी।
रामपुर को मुफ्त जमीन
– रामपुर के राजकीय डिग्री कॉलेज को मुफ्त जमीन देने पर फैसला।
– यह मुफ्त जमीन खेल के मैदान के लिए होगी।
– साथ ही, रामपुर में बिजली व्यवस्था के लिए 132 केवी उप केंद्र के लिए मुफ्त जमीन।
– यह मुफ्त जमीन खेल के मैदान के लिए होगी।
– साथ ही, रामपुर में बिजली व्यवस्था के लिए 132 केवी उप केंद्र के लिए मुफ्त जमीन।
क्लास 1 से 8 तक के बच्चों को मिलेगी मुफ्त बैग की सुविधा
– क्लास 1 से 8 तक के बेसिक शिक्षा परिषद् के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को फ्री बैग।
– यह दो कैटेगिरी में होगा।
– क्लास 1 से 4 तक के बच्चों को छोटा बैग मिलेगा, जबकि पांच से आठ तक के बच्चों को बड़ा बैग मिलेगा।
– यह दो कैटेगिरी में होगा।
– क्लास 1 से 4 तक के बच्चों को छोटा बैग मिलेगा, जबकि पांच से आठ तक के बच्चों को बड़ा बैग मिलेगा।