main slide

पानी में दिखी पिंक डॉल्फिन

नई दिल्ली: : समुद्री दुनिया आम दुनिया से काफी अलग होती है. वहां का तापमान, पौधे, कीड़े, जानवर सब नॉर्मल दुनिया से कुछ हटकर होता है. सोशल मीडिया पर डॉल्फिन का एक वीडियो जबदरस्त वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरानी जता रहे हैं. किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.

सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर डॉल्फिन के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं . इन वीडियो में खेलती-इठलाती डॉल्फिन को देखकर किसी का भी दिल खुश हो सकता है. आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक डॉल्फिन का वीडियो ) शेयर किया है. अभी तक आपने काली या नीली डॉल्फिन ही देखी होंगी, लेकिन इस वीडियो में नजर आ रही डॉल्फिन गुलाबी रंग की है.

डॉल्फिन को काफी फ्रेंडली जानवर माना जाता है. इस वीडियो में भी गुलाबी डॉल्फिन पानी में बच्चों की तरह खेलते हुए नजर आ रही है. इस वायरल वीडियो को अब तक 46 हजार से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स देख चुके हैं. कमेंट में लोगों का कहना है कि उन्होंने अब तक गुलाबी रंग की डॉल्फिन कभी नहीं देखी थी. सभी अपनी हैरानी व्यक्त कर रहे हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button