main slideउत्तर प्रदेश

देश का 32वां WiFi से लैस स्‍टेशन बनेगा मुगलसराय, मुंबई सेंट्रल से हुई थी शुरुअात

चंदौली. यहां मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को वाईफाई की सुविधा की शुरुआत हो रही है। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री और चंदौली से सांसद महेंद्र नाथ पांडेय दोपहर करीब 4 बजे इसका उद्घाटन करेंगे।
इन स्‍टेशनों पर मिल रही है वाईफाई की सेवा
– बता दें, अब तक नई दिल्ली समेत देश के 31 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा है।
– अभी जिन स्टेशनों पर ये सुविधा उपलब्ध है, उनमें नई दिल्ली, चेन्नई सेंंट्रल, सीएसटी मुंबई, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, आगरा कैंट, सिकंंदराबाद, वाराणसी, हावड़ा, मडगांव, गाजीपुर, काचेगुडा, विशाखापट्नम, विजयवाड़ा, पटना, पुणे, एर्णाकुलम, भोपाल, रांची, भुवनेश्वर, रायपुर, उज्जैन, गुवाहाटी, जयपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर, सियालदाह, पुरी और कल्याण शामिल हैं।
– रेलवे ने साल 2016-17 में 100 और 2017-18 में 200 और स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।
इन 5 स्टेप से कनेक्ट होता है Wi-Fi…
– अपने स्मार्टफोन में वाई-फाई ऑन कर इसमें RailWire नेटवर्क सिलेक्ट करें।
– इंटरनेट ब्राउजर ओपन कर यूआरएल railwire.co.in टाइप करें।
– इसके बाद वाई-फाई लॉगइन स्क्रीन में अपना मोबाइल नंबर डालें और रिसीव एसएमएस प्रेस करें।
– SMS के जरिए आपको 4 डिजिट का OTP कोड मिलेगा। इसे वाई-फाई लॉगइन स्क्रीन में डालकर डन करें।
– इसके बाद स्क्रीन पर चेक मार्क दिखेगा। अब आप फ्री वाई-फाई नेटवर्क यूज करने के लिए तैयार हैं।
रेलटेल द्वारा शुरू की गई सर्विस
– गूगल इंडिया और इंडियन रेलवे ने मिलकर देशभर के 400 स्‍टेशनों पर हाईस्‍पीड वाईफाई सेवा देने के लिए हाथ मिलाया है।
– इस सर्विस को रेलटेल द्वारा शुरू किया गया है। रेलटेल मिनी-रत्‍ना पब्लिक सेक्‍टर की अंडरटेकिंग है।
– वाईफाई की सर्विसेज को रेलवायर के अंतर्गत प्रोवाइड कराया जाता है।
कब-कहां हुई शुरुआत
– दिसंबर 2014- नई दिल्‍ली, आगरा
– मई 2015- गाजीपुर
– जनवरी 2016- मुंबई सेंट्रल
– अप्रैल 2016- भुवनेश्‍वर, भोपाल, एर्णाकुलम (कोच्चि), चेगुड़ा (हैदराबाद), पुणे, रांची, रायपुर, विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम
– मई 2016- जयपुर, उज्‍जैन, पटना, गुवाहाटी, इलाहाबाद
– जून 2016- लखनऊ, गोरखपुर
– जुलाई 2016- चेन्‍नई

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button