सफाई के दौरान घर के अंदर मिला गार्डन

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने किसी प्रॉपर्टी को खरीदने से पहले उसकी कितनी जांच पड़ताल की. लेकिन फिर भी उसमें कई ऐसी चीजें रह जाती हैं जो आपको बाद में पता चलती हैं. यह कई बार बोनस की तरह साबित होता है. ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ. उसे सफाई करते वक्त घर के अंदर एक बड़ा गार्डन मिला. महिला ने इस घटना का वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है.
मिरर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने हाल ही में एक घर खरीदा था. उसके घर के पीछे के हिस्से में काफी गंदगी जमा थी. फिर उसने पॉवर वाशर से गंदगी को साफ करना शुरू किया तो मिट्टी के नीचे ईंट से बना एक रास्ता मिला, जो गार्डन की तरफ जाता था.
ईंट से बना रास्ता मिलने के बाद जब महिला ने झाड़ियों को साफ किया तो वहां एक गार्डन मिला. महिला पहले सोच रही थी कि घर में काफी दिन से कोई रह नहीं रहा इसीलिए वहां झाड़ियां उग आई हैं. लेकिन सच में वह एक गार्डननिकला.
बता दें कि महिला के घर में गार्डन मिलने का वीडियो टिकटॉक पर 55 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यह वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
महिला के वीडियो को देखकर यूजर्स हैरान हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि यह तो बहुत अच्छा है. ऐसा लग रहा कि जैसे कार्पेट के नीचे गार्डन मिल गया हो.
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि आप अपना घर साफ करते रहिए. हो सकता है कि आप अपने घर में छिपी अन्य चीजों के बारे में भी जान पाएं