main slideउत्तर प्रदेश
पुलिस ने मुख्य आराेपी समेत 3 को किया गिरफ्तार: बुलंदशहर गैंगरेप केस
बुलंदशहर. यहां एनएच-91 के पास 29 जुलाई की रात मां और उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी बावरिया गैंग का मास्टरमाइंड है। यूपी पुलिस मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी देगी।
पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा…
– मेरठ और मवाना से पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों बदमाशों को पकड़ा है।
– मुख्य आरोपी सलीम सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र का का रहने वाला है। वहीं, सलीम का साथी जुबेर कन्नौज का रहने वाला है।
– उसका तीसरा साथी शाजिद बुलंदशहर का रहने वाला है।
– मुख्य आरोपी सलीम सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र का का रहने वाला है। वहीं, सलीम का साथी जुबेर कन्नौज का रहने वाला है।
– उसका तीसरा साथी शाजिद बुलंदशहर का रहने वाला है।
आरोपी पहले भी कर चुके हैं ऐसी वारदातें
– बता दें, सलीम यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार जैसे राज्यों में 2 दर्जन से ज्यादा वारदातें कर चुका है।
– बुलंदशहर क्राइम ब्रांच और एसटीएफ नोएडा को रविवार रात सूचना मिली कि सलीम अपने साथियों के साथ पहले किठौर, परीक्षितगढ़ और फिर मवाना में अपने एक साथी के घर पर रुका है।
– पुलिस ने बताया कि देर रात तक दी गई दबिश में तीनों को पकड़ लिया गया।
– पुलिस ने बताया कि देर रात तक दी गई दबिश में तीनों को पकड़ लिया गया।
– पूछताछ में खुलासा हुआ कि बावरिया गैंग ने इस तरह की दो दर्जन से ज्यादा ऐसी वारदात की हैं।
क्या कहना है पुलिस का?
– आईजी जोन मेरठ सुजी पांडेय ने बताया कि गैंगरेप के मुख्य आरोपी सलीम और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
– आरोपियों की निशानदेही पर दबिश में पुलिस ने दो और लोग पकड़े हैं। पूछताछ की जा रही है।
क्या था पूरा मामला?
– दरअसल, 29 जुलाई की रात एक फैमिली अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से नोएडा से शाहजहांपुर जा रही थी।
– एनएच-91 के पास कुछ बदमाशों ने कार को रोक लिया।
– इसके बाद उसमें सवार 35 साल की महिला और उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी से खेत में ले जाकर गैंगरेप किया।
– एनएच-91 के पास कुछ बदमाशों ने कार को रोक लिया।
– इसके बाद उसमें सवार 35 साल की महिला और उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी से खेत में ले जाकर गैंगरेप किया।