राज्य
तेलंगाना में संदिग्ध आतंकी की तलाश में गई पुलिस-NIA की टीम पर फायरिंग, दो की मौत
हैदराबाद.तेलंगाना के महबूबनगर में छापेमारी के लिए गई पुलिस-एनआईए की टीम पर फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह जवाबी फायरिंग में नईम नाम के संदिग्ध आतंकी समेत दो लोग मारे गए। पुलिस के कुछ जवान भी जख्मी हुए हैं। पिछले दिनों शादनगर के एक घर में संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। पुलिस ने खाली कराई टाउनशिप…
– सूत्रों के मुताबिक, नईम पर हत्या के कई मामले दर्ज थे। उस पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का भी शक था।
– फायरिंग यहां के शादनगर इलाके की मिलेनियम टाउनशिप में हुई। ये इलाका हैदराबाद से 50 किलोमीटर दूर है।
– एनकाउंटर के चलते एहतियातन इलाके को खाली कराया गया है। टीम ने एक घर की घेराबंदी की है, सर्च ऑपरेशन जारी है।
– एनकाउंटर के चलते एहतियातन इलाके को खाली कराया गया है। टीम ने एक घर की घेराबंदी की है, सर्च ऑपरेशन जारी है।
– इस ऑपरेशन में एनआईए के शामिल होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां संदिग्ध आतंकी छिपे हैं, जिनके आईएस से लिंक हैं।
– बता दें कि एनआईए ने पिछले महीने हैदराबाद में छापेमारी कर आईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 6 संदिग्धों को पकड़ा था।