किन्नौर में फिर उसी जगह भूस्खलन

रिकॉन्गपिओ (किन्नौर). हिमाचल प्रदेश में किन्नौर रिकॉन्गपियो में भूस्खलन हादसे के एक दिन बाद आज फिर से उसी जगह भूस्खलन हुआ और बस के ऊपर पत्थर गिरे, जिससे दो को चोटें आई हैं. साथ ही बस में भी खरोंचे लगी हैं. भावनगर के एसएचओ ने इसकी सूचना देते हुए कहा कि आज जब एचआरटीसी बस रूट मंडी से रिकांगपियो स्लाइडिंग जोन को पार कर रही थी, तभी पत्थर गिरने लगे, जिसमें एक बच्चा और महिला को चोटें आई हैं. घायल बच्चे को इलाज के लिए सीएचसी भावनगर लाया गया है.
वहीं पत्थर गिरने से वहां से गुजर रही बस पर भी खरोंचे आई हैं, लेकिन बड़ा हादसा टल गया है. राहत एंव बचाव कार्य करने वाले जवानों ने लोगों की भागकर जान बचाई है. निगुलसरी हादसे के बाद किन्नौर प्रशासन ने फैसला किया है. 15 अगस्त का जश्न नहीं होगा. ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट होगा न ही किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
वहीं किन्नौर फिर से पहाड़ी गिरने के बाद राहत एंव बचाव कार्य कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. अभी एक और शव निकाला गया है, जहां अब मृतकों की संख्या 17 हो गई है.
किन्नौर जिले में बुधवार को निगुलसारी में हुए लैंडस्लाइड़ में लापता बस का भी पता लगा लिया गया था. रेस्क्यू टीम और आईटीबीपी के जवानों ने बस के कल पुर्जे बरामद किए हैं. बस के टायर मिल गए हैं. साथ ही जवानों को 5 और शव मिले हैं. गुरुवार सुबह तड़के रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ है. हिमाचल के दूसरे इलाकों में बारिश हो रही है. बता दें कि अब तक 26 लोगों को निकाला जा चुका है, जिनमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 13 लोग घायल हैं. 11 घायलों को ज्यादा चोटें नहीं लगी हैं, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है.