प्रदेश में फिर पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में बदलाव, अब 31 अगस्त से होगी शुरू
लखनऊ । यूपी में पॉलिटेक्निक की परीक्षा कराने वाली ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने फिर एक बार प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है। इस बार परीक्षा की तिथि आगे न बढ़ाकर और पहले की गयी है। पहले 09 से 14 सितम्बर तक होनी थी लेकिन अब इसे 31 अगस्त से 04 सितम्बर तक कराने का फैसला किया गया है। परीक्षा का कार्यक्रम संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
प्रभारी सचिव राम रतन ने बुधवार को बताया कि यह बदलाव शैक्षणिक सत्र नियमित करने के लिए किया गया है। इस बार प्रवेश परीक्षा तीन पालियों में सुबह 8:00 से 10:30 तक, दोपहर 12:00 से 2:30 तक और शाम 4:00 से 6:30 बजे तक पूर्ण रूप से ऑनलाइन होगी। 31 अगस्त, एक व दो सितंबर को ग्रुप ए की परीक्षा होगी। तीन सितंबर को ई-1 ग्रुप, चार सितंबर को पहली पाली में ई-2 ग्रुप, दूसरी पाली में बी, सी, डी, एफ, जी, एच व आई ग्रुप और तीसरी पाली में के ग्रुप की परीक्षा होगी।