फैमिली कोर्ट से टीना डाबी और अतहर आमिर का मंजूर हुआ तलाक

जयपुर. सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर रही टीना डाबी और उनके पति अतहर आमिर का रिश्ता कानूनी रूप से टूट गया. फैमली कोर्ट-1 ने उनकी तलाक की अर्जी को मंजूर करते हुए डिक्री जारी करने के आदेश दिए. दोनों ने म्यूचअल तौर पर 20 नवंबर 2020 को तलाक की अर्जी दाखिल की थी. मंगलवार को दोनों दोपहर करीब 3 बजे फैमली कोर्ट पहुंचे. यहां दोनों ने एक बार फिर अलग होने की बात दोहराई. जिसके बाद अदालत ने डिक्री जारी करने के आदेश जारी कर दिए.
मालूम हो कि दोनों 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में टीना वित्त विभाग में संयुक्त सचिव हैं. वहीं तलाक की अर्जी दाखिल होने के कुछ महीने बाद ही आमिर डेप्युटेशन पर जम्मू-कश्मीर चले गए.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रहीं टीना ने अप्रैल 2018 में अतहर से शादी की थी. कश्मीर के अतहर ने यूपीएससी परीक्षा 2015 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. टीना और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं. कहा जाता है कि दोनों की नजदीकियां ट्रेनिंग के दौरान बढ़ी थींं. इनकी शादी भी काफी चर्चित रही थी. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई जाने माने लोगों ने इनकी शादी में शिरकत की थी. दोनों ने कश्मीर के पहलगाम में पूरे रीति रिवाज से शादी की थी.
टीना डाबी यूपीएससी की परीक्षा टॉप करने के बाद से लगातार मीडिया की सुर्खियों में रही हैं. मालूम हो कि टीना ने शादी के बाद अपने सोशल मीडिया एकाउंट में अपने बायो में ‘खान’ सरनेम जोड़कर कश्मीरी बहू का टैग जोड़ा था. लेकिन तलाक की अर्जी दाखिल करने से कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने सरनेम से खान शब्द हटा लिया था.
इसके साथ ही टीना ने अपने फॉलोअर्स को जानकारी देते हुए खुद बताया था कि उन्होंने ट्विटर पर अपने पति को अनफॉलो कर दिया है. साथ ही इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने अपने पति को अनफॉलो कर दिया है.