main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरें

सिलेंडर से गैस रिसने से लगी आग,तीन बच्चियों की मौत

 

आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के इमामगढ़ गाँव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि इमामगढ़ निवासी दिनेश यादव मिठाई बनाने का काम करता है। रविवार रात उसकी पत्नी माधुरी गैस पर खाना बना रही थी और वह घर से बाहर पानी लेने चली गई, इतने में सिलेंडर से गैस रिसने लगी और आग लग गई,जिससे कमरे में बैठी उनकी तीन बेटियां दीपांजलि(11) ,शिवांसी, (6)व श्रेजल(4) झुलस गईं।

उन्होंने बताया कि चीख पुकार सुन कर गाँव के लोग इकट्ठा हो गए और तीनों बच्चियों को बाहर निकाल कर कस्बे के निजी चिकित्सालय ले गए जहां पर चिकित्सक ने दीपांजलि और शिवांसी को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से झुलसी श्रेजल को प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी अस्पताल भेज दिया। उपचार के दौरान रविवार देर रात उसकी भी मौत हो गयी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button