uncategrized
जल्द मिलेंगे अखिलेश, दिए 2 फ्लैट और 3-3 लाख रुपए: बुलंदशहर गैंगरेप
गाजियाबाद. बुलंदशहर गैंगरेप पीड़ित फैमिली से सीएम जल्द मुलाकात कर सकते हैं। शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि यह मुलाकात दिल्ली या शाहजहांपुर में हो सकती है। हालांकि अब पीड़ित पिता का भी कहना है कि जहां सीएम बुलाएंगे, वहां मिलने जाएंगे। मुआवजे से संतुष्ट है फैमिली…
– सीएम ने पीड़ितों को तीन-तीन लाख रुपए और दो फ्लैट देने की घोषणा की थी। इससे वे सब संतुष्ट हैं।
– फ्लैट के कागज परिवार को मिल गए हैं। उनका कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।
– इसके बाद जल्द ही यह फैमिली खोड़ा से शिफ्ट कर सकता है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही प्रयास
– पीड़ित फैमिली ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
– जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। खुद सीएम पूरे मामले में नजर रख रहे हैं। उन्हें भी इस घटना को लेकर प्रत्येक जानकारी दी जा रही है।
– जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। खुद सीएम पूरे मामले में नजर रख रहे हैं। उन्हें भी इस घटना को लेकर प्रत्येक जानकारी दी जा रही है।
‘सबसे पहले सलीम ने ही लगाया था मेरी कनपटी पर तमंचा’
– इस मामले में मुख्य आरोपी सलीम की गिरफ्तारी की खबर पर पीड़िता के पिता ने जानकारी दी।
– उन्होंने बताया कि सलीम ने ही सबसे पहले उनकी कनपटी पर तमंचा लगाया था।
– उसने बेटी से मारपीट भी की थी। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
– उन्होंने बताया कि सलीम बावरिया की पहचान उन्होंने पुलिस द्वारा दिखाए गए फोटो से ही कर ली थी।
– उन्होंने बताया कि सलीम ने ही सबसे पहले उनकी कनपटी पर तमंचा लगाया था।
– उसने बेटी से मारपीट भी की थी। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
– उन्होंने बताया कि सलीम बावरिया की पहचान उन्होंने पुलिस द्वारा दिखाए गए फोटो से ही कर ली थी।
खोड़ा में निकाला मौन जुलूस
– इस घटना के विरोध में खोड़ा में गुरुवार रात लोगों ने मौन जुलूस निकाला।
– इसमें शामिल खोड़ा निवासी नगेंद्र चौहान ने बताया कि इस दौरान लोग मुंह पर कालीपट्टी और हाथ में मोमबत्ती लिए हुए थे।
– इस जुलूस से वह लोग सूबे के सीएम को यह संदेश देना चाहते हैं कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से जनता दुखी है।
– इसमें शामिल खोड़ा निवासी नगेंद्र चौहान ने बताया कि इस दौरान लोग मुंह पर कालीपट्टी और हाथ में मोमबत्ती लिए हुए थे।
– इस जुलूस से वह लोग सूबे के सीएम को यह संदेश देना चाहते हैं कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से जनता दुखी है।
अखिलेश यादव ने क्या कहा
–बुलंंदशहर की घटना शर्मनाक और दुखद है। फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए जल्द सुनवाई करवाएंगे।
– बीजेपी के पास विकास का मुद्दा नहीं बचा, वे लोग इस मामले में कमरे में बैठकर राजनीति कर रहे हैं।
– यदि वे लोग सीबीआई जांच चाहते हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। हम भी तैयार हैं।
– हालांकि यूपी सरकार हर हाल में पीड़ित फैमिली को न्याय दिलवाएगी।
क्या है पूरी घटना
– पीड़ित परिवार ने बताया, “29 जुलाई की रात वे सभी नोएडा से शाहजहांपुर जा रहेे थेे। एनएच-91 पर दोस्तपुर गांव के पास डकैतों ने सड़क पर एक लोहे की रॉड को फेंक दिया था। हमें लगा कि कार का एक्सेल टूट गया है, इसलिए कार को सड़क किनारे रोका।”
– “तभी झाड़ियों से करीब एक दर्जन हथियारबंद डकैत बाहर निकल आए। ये लोग परिवार को कार समेत हाईवे से करीब 50 मीटर दूर खेतों में ले गए और बंधक बनाकर कैश, लाखों रुपए का सामान और महिलाओं के जेवर लूट लिए।”
– कार में बैठी परिवार की महिला और उसकी बड़ी बेटी से गैंगरेप किया।
– कार में एक महिला, उसकी दो बेटियां और परिवार के तीन पुरुष मौजूद थे।
– “तभी झाड़ियों से करीब एक दर्जन हथियारबंद डकैत बाहर निकल आए। ये लोग परिवार को कार समेत हाईवे से करीब 50 मीटर दूर खेतों में ले गए और बंधक बनाकर कैश, लाखों रुपए का सामान और महिलाओं के जेवर लूट लिए।”
– कार में बैठी परिवार की महिला और उसकी बड़ी बेटी से गैंगरेप किया।
– कार में एक महिला, उसकी दो बेटियां और परिवार के तीन पुरुष मौजूद थे।