अखिलेश से कहिए कि योगी से बचकर रहें:साक्षी महाराज
उन्नाव. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव में कहा था कि योगी जी को कंप्यूटर चलाना नहीं आता, उन्हें ठोकना आता है. अखिलेश यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए अब बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव में ही एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से कहा दो कि योगी जी को ठोकना आता है, जरा बच कर रहें, कहीं उनका नंबर न आ जाए. गौरतलब है कि उन्नाव स्थित निराला ऑडिटोरियम में नवनिर्वाचित सदस्यों का सम्मान समाहरोह था. इसका आयोजन सदर विधायक पंकज गुप्ता ने आयोजित किया था इसमें पंचायती राज मंत्री मोती सिंह भी आए थे.
इसी कार्यक्रम में पहुंचे साक्षी महाराज अखिलेश यादव के बयान को लेकर गुस्सा गए. उन्होंने कहा कि अखिलेश कहते हैं कि योगी जी को कम्प्यूटर चलाना नही आता, उन्हें तो ठोकना आता है. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश को समझा दो ठोकना आता है तो जरा बच के रहें, कहीं तुम्हारा नंबर न आ जाये. इसके बाद वे गुस्सा गए और बोले- कहते हैं ठोकना आता है, दुष्टों को ठोका नहीं जाएगा, आतंकियों को ठोका नहीं जाएगा.
इसके साथ ही साक्षी महाराज ने कहा कि रविवार को गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ आए थे. शाह ने दो घंटे तक सिर्फ योगी जी की तारीफ की थी. प्रदेश और देश की जनता को ये समझना चाहिए कि इतना बढ़िया प्रधानमंत्री और प्रदेश को मुख्यमंत्री मिला है. ऐसा न तो कभी मिला और न ही कभी मिलेगा. अब साक्षी महाराज के इस बयान की चर्चा हो रही है. राजनीतिक गलियारों में इस बयान के अलग अलग मायने भी निकाले जा रहे हैं. साथ ही एक बड़ा धड़ा साक्षी महाराज के इस बयान की आलोचना भी कर रहा है.