16 अगस्त से खुलेंगेयूपी में स्कूल
लखनऊ : कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी के बीच सोमवार को योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया। टीम-9 की बैठक में तय किया गया कि 16 अगस्त से कक्षा 6 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को खोला जाएगा। सरकार ने फिलहाल 50 प्रतिशत हाजिरी के साथ स्कूल खोलने की इजाजत दी है। इसके साथ ही एक सितंबर से उच्च शिक्षण संस्थानों को भी खोलने की तैयारी है। सोमवार को टीम-9 की बैठक में यह फैसला हुआ। जल्द ही इसकी विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।
सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थानों में पांच अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्देश दिया है। माध्यमिक स्कूलों के प्रोन्नत छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दिए गए हैं। कोरोना के चलते महीनों से स्कूल-कालेज की बंदी के बीच घरों में कैद छात्र-छात्राओं को अब एक बार फिर कक्षाओं में जाने का मौका मिलेगा। इस मौके का वे लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे।
छात्र-छात्राओं के स्कूल में जाने के लिए उनके अभिभावकों को लिखित सहमति दी जाएगी। बिना सहमति के उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।