उत्तर प्रदेश

युवती ने लगाया आईजी पीएसी पर गंभीर आरोप

प्रयागराज. आईजी पीएससी पूर्वी जोन प्रयागराज बी.आर मीना के खिलाफ गाजियाबाद के एक शख्स के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट से बवाल मच गया है. इस ट्वीट में आईजी पीएसी पर गंभीर आरोप लगाया गया है. आईजी पर आरोप है कि वो शिकायतकर्ता की बेटी को देर रात अपने घर पर बुलाते हैं और प्रताड़ित करते हैं. साथ ही उन पर अलग-अलग नंबरों से पीड़ित को फोन कर धमकाने का भी आरोप लगा है.
शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी पुलिस के डीजीपी, आईएएस व आईपीएस एसोसिएशन को टैग कर ट्वीट किया है. इस ट्वीट के सामने आने के बाद यूपी पुलिस में हड़कंप मच गया है. डीजीपी मुकुल गोयल ने इस पोस्ट का संज्ञान लेते हुए एडीजी पीएसी अजय आनंद को मामले की जांच सौंप दी है. वहीं, आईजी पीएसीसी पूर्वी जोन बी.आर मीना 29 जुलाई से एक अगस्त तक छुट्टी पर चले गए हैं. प्रयागराज स्थित उनके दफ्तर पर ताला बंद है.

इस ट्वीट के सामने आने के बाद उनके दफ्तर के कर्मचारियों में भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. आईजी पीएसी के सरकारी आवास पर उनकी पत्नी कंचन राणा मौजूद हैं. लेकिन उन्होंने मीडिया के कैमरे के सामने कोई बातचीत करने से साफ इनकार किया. हालांकि कैमरे से इतर उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का यह ट्वीट बताया जा रहा है, वो फर्जी है. उन्होंने इसे साजिशन बदनाम करने का आरोप लगाया. कंचन ने कहा कि यह उनकी फैमिली मैटर है और जिस व्यक्ति ने ट्वीट किया है उनके साथ 25 वर्षों के पारिवारिक संबंध हैं. उन्होंने कहा कि उच्चस्तरीय जांच के लिए जो एएसपी आए थे उन्हें यह बता दिया गया है कि यह मामला खत्म हो चुका है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button