main slideबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

जेल की दीवार गिरने से 21 कैदी घायल

 

भिंड । मध्यप्रदेश के भिंड जिला मुख्यालय स्थित जिला जेल परिसर की दीवार गिरने के कारण आज सुबह 21 कैदी घायल हो गए, जिनमें एक कि स्थिति गंभीर है। जेल सूत्रों ने कहा कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे जेल के एक बैरक की दीवार भरभराकर गिर गयी। इस वजह से बैरक में मौजूद 21 कैदी घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और एक को गंभीर होने पर ग्वालियर रेफर किया गया है। जिले में दो तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। माना जा रहा है कि जेल परिसर का भवन पुराना होने के कारण इसकी दीवार गिरी है। घटनास्थल नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित है और सूचना मिलने पर जेल तथा पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button