खेल

पीवी सिंधू का फाइनल के लिए मैच आज

नई दिल्ली. टोक्यो में जारी ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी शनिवार को जीत के इरादे से ही उतरेंगे और अगले राउंड में जगह बनाने की कोशिश करेंगे. शटलर पीवी सिंधु पर सभी की नजरें रहेंगी जो महिला सिंगल्स का सेमीफाइनल खेलेंगी. उनके अलावा तीरंदाज अतनु दास (भी व्यक्तिगत वर्ग का क्वार्टर फाइनल खेलेंगे. बॉक्सर अमित पंघाल भी प्री-क्वार्टर मैच में उतरेंगे. नजर डालते हैं शनिवार, 31 जुलाई को ओलंपिक में कैसा है भारत का शेड्यूल-
एथलेटिक्स:
महिला चक्का फेंक, सीमा पूनिया, क्वालीफिकेशन ग्रुप ए
महिला चक्का फेंक, कमलप्रीत कौर, क्वालीफिकेशन ग्रुप बी,
पुरुष लंबी कूद, सिरिशंकर क्वालिफिकेशन ग्रुप बी,
तीरंदाजी :
अतनु दास बनाम ताकाहारू फुरुकावा (जापान), क्वार्टर फाइनल,
बैडमिंटन :
महिला एकल सेमीफाइनल पीवी सिंधु बनाम ताइ जू यिंग (चीनी ताइपे),
मुक्केबाजी :
अमित पंघाल बनाम युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) 52 किग्रा पुरुष प्री-क्वार्टर फाइनल, बजे.
पूजा रानी बनाम ली कियान (चीन) 75 किग्रा महिला प्री-क्वार्टर फाइनल,
गोल्फ :
अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले,
हॉकी :
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, महिला पूल ए मैच,
सेलिंग (पाल नौकायन) :
केसी गणपति और वरुण ठक्कर , पुरुषों की स्किफ में रेस 10, 11 एवं 12. से .
निशानेबाजी:
अंजुम मौदगिल और तेजस्वी सावंत, महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन,

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button