राज्य

जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत

मंदसौर. मंदसौर में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक को गंभीर रूप से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला मल्हारगढ़ तहसील के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के खखराई गांव का है. जहरीली शराब से हुई मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच चुके हैं और पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं. इस मामले पर मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के वित्त और आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने ट्वीट कर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोई भी दोषी हो, उसे बख्शा नहीं जाए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button