राज्य
बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

उज्जैन. मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. उज्जैन, इंदौर, शाजापुर, सीहोर, आगर मालवा समेत कई जिलों में भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है. शहरों में भी वर्षा से बुरा हाल है. पिछले 24 घंटे से इंदौर और उज्जैन में हो रही लगातार बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. रामघाट स्थित कई बड़े-छोटे मंदिर जलमग्न हो गए हैं. रामघाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए होमगार्ड के सैनिक लगा दिए गए हैं. बढ़ते जलस्तर के कारण शिप्रा नदी पर बना छोटा पुल पानी में डूब गया है.