आज का राशिफल १८ जुलाई २०२१

मेष
मित्रों के साथ रिश्ते पहले से बेहतर बनेंगे. दिन शुभ रहेगा. घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते हैं. संतान की खुशी बनी रहेगी. संतान को करियर में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. आपको किसी काम से अच्छा लाभ मिल सकता है. अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं, तो बड़े भाई-बहनों की मदद से आपको नौकरी मिल सकती है. आपका काम दूसरों को खुश कर सकता है. श्री गणेश स्तोत्र का पाठ करें, आपको अपने काम में सफलता मिलेगी.
वृषभ
नये रिश्ते बनाने से भी बचें. नई शुरुआत के लिए आपको थोड़ी ज़्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. किन्तु आने वाले समय में आर्थिक लाभ शुभ रहेगा. अगर प्रेम-संबंध की बात हो तो परिजनों की सलाह लेने में कोताही न बरतें. पारिवारिक जीवन संतोषप्रद रहेगा. प्रेम विषयों की स्थिति गंभीर हो सकती है. प्रेम विषयों में भावुक होकर निर्णय लेना उचित नहीं होगा.
मिथुन
लेकिन आपकी यह डर बेवजह होगी. इसलिए इससे परेशान ना हों और खुद को शांत रखें. खुद को डरा हुआ महसूस करेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. भेंट व उपहार की प्राप्ति हो सकती है. सुख के साधन जुटेंगे. प्रसन्नता रहेगी. मित्रों और परिवारजनों का भी भरपूर सहयोग आज आपको मिलने वाला है. आज मित्राें से आपको मदद मिलने वाली है. पैतृक संपत्ति मिलने के आसार हैं. परिवार में किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है.
कर्क
आपको उचित समय की पहचान करनी होगी. दिन ठीक-ठाक रहेगा.सही समय पर किया कार्य आपको सफलता दिला सकता है. परिवार में भी स्थिति ठीक बनी रहेगी. बच्चों की किसी जरूरत को पूरा करने के लिये आपको अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. आपका दोस्त आपको कोई काम करने के लिये कह सकता है. प्राइवेट नौकरी करने वालों को अपनी वाणी पर थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है. सीनियर से बात करते समय आपकी जुबान फिसल सकती है. गाय को रोटी खिलाएं, आपकी स्थिति बेहतर होगी.
सिंह
अपने करियर में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.आय अच्छी रहेगी किन्तु बेकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाना श्रेयकर रहेगा. अथक परिश्रम उपरांत आप स्थितियों पर काबू पा पायेंगे. भावनाओं को अपने निर्णयों को निर्धारित न करने दें, निष्पक्षता बनाये रखें. व्यावसायिक एवं आर्थिक सन्दर्भ में यात्रा आपको नवीन अवसर प्रदान कर सकती है. आज आप किसी पुराने परिचित से अचानक ही मिल सकते हैं. परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने से कायाकल्प होगा.
कन्या
दिन आपके लिए बहुत ही लाभदायक है. पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा. जल्दबाजी में लेन-देन न करें. किसी छोटी सी भूल से हानि हो सकती है. अपरिचित व्यक्ति की बातों पर भरोसा न करें. कड़ी मेहनत और पर्याप्त कोशिश अच्छा फल देगी. संतान के प्रति भी चिंताएं कम होंगी. जो कार्य आप करने की योजना बना रहे थे उनमें गति आएगी. दोपहर बाद आप की प्रवृत्तियों में परिवर्तन आएगा और मनोरंजन की तरफ बढ़ेंगे.
तुला
कार्यक्षेत्र में नई संभावनाओं को तलाश करने की कोशिश करेंगे.दिन पहले से थोड़ा बेहतर हो सकता है. किसी काम के लिये कई दिनों से की जा रही मेहनत का फल आपको मिल सकता है. आपको अपने बच्चों से काम में सपोर्ट मिलेगा. संगीत से जुड़े लोगों को किसी अच्छे प्लेटफॉर्म पर जाने का अवसर मिल सकता है. आपको कोई भी मौका हाथ से नहीं गंवाना चाहिए. बदलते मौसम में आपको अपने ऊपर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. खान-पान में भी बदलाव करना चाहिए. किसी जरूरमंद को कंबल दान करें, जीवन में चीज़ें बेहतर होगी.
वृश्चिक
हांलाकि आर्थिक रूप से समय को अनुकूल कहा जाएगा. फिर भी खर्चे पर नियंत्रण रखना श्रेयकर रहेगा. व्यर्थ की यात्राओं से बचने का प्रयास करें.समय-समय पर परिजनों का सहयोग मिलता रहेगा. कार्य क्षेत्र पर आपके समक्ष कुछ समस्याएं आ सकती हैं. सहकर्मियों से व्यवहार अच्छा रखें नहीं तो बेवजह झगड़े होंगे. अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें.
धनु
तनाव का तबियत पर ख़राब असर हो सकता है.झूठ बोलने से बचें, क्योंकि यह आपके प्रेम-संबंध को बिगाड़ सकता है. धन संबंधी मामलों में बुद्धि व विवेक से फैसले लें. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. बच्चे को रोमांचक समाचार ला सकते हैं. अगर आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं. यह समय पैसे और वित्त संबंधी मामलों में अच्छा रहेगा, इस अवधि के दौरान आर्थिक लाभ की उम्मीद कर सकते हैं.
मकर
अगर आप कोई बड़ी बिजनेस डील करने जा रहे हैं, आपको बहुत ही सोच-समझकर फैसले करने की जरुरत है. दिन सामान्य बना रहेगा. किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद जरूर लेनी चाहिए. किसी सरकारी काम को पूरा करने में परेशानी आ सकती है. आपका कोई कागज पूरा न होने पर काम अटक भी सकता है. जो छात्र उच्च शिक्षा में दाखिला लेने के लिये परीक्षाएं दे रहे हैं, उन्हें मन-मुताबिक परिणाम के लिये कड़ी मेहनत करनी चाहिए. दोस्तों के साथ बाहर घूमने-फिरने से अभी आपको बचना चाहिए और पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपकी परेशानियाँ कम होगी.
कुंभ
व्यवसाय संदर्भ में अच्छा महसूस कर सकते हैं प्रियजनों के साथ समय बिताना आनंददायक रहेगा. आपके पास बहुत अधिक काम है. किन्तु उसे पूरा करने के लिए समय बहुत कम है. व्यावसायिक, आर्थिक और सामाजिक प्रतिबद्धता का आपके आदेशों पर एक मजबूत प्रभाव पड़ेगा. भाई-बहनों की सामाजिक स्थिति में अप्रत्याशितवृद्धि होगी. प्रेमी युगलों के लिए आज का दिन शुभ नहीं है. कुछ अनिष्ट घट सकता है. यह घटना आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है.
मीन
सेहत को लेकर लापरवाही न करें भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे. कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें. अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं. पैसों के मामलों में सावधानी रखनी होगी. . ऑफिस या वर्क प्लेस पर तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है.
पं सुभाष पाण्डेय