यमुना नदी में फिर बिछी प्रदूषण की ‘सफेद चादर

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सिर्फ हवा की गुणवत्ता ही जहरीली नहीं है, बल्कि नदी का पानी भी खराब है. यमुना नदी का पानी प्रदूषण की वजह से बेहद खतरनाक हो गया. नदी में शामिल विषैला पदार्थ सफेद झाग के रूप में नदी की सतह पर तैरने लगा. खास कर दिल्ली के कालिंदी कुंज स्थित यमुना नदी में झाग ज्यादा देखने को मिला है. दूर से देखने पर ऐसा लग रहा मानो यमुना की सतह पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई हो.
दरअसल, पानी में प्रजूषण की मात्रा ज्यादा बढ़ने पर यमुना नदी में आए दिन जहरीले झाग की मोटी परत तैरने लगती है. यही वजह है कि बीते महीने राजधानी की समस्याओं को लेकर अक्सर आवाज बुलंद करने वाले जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने यमुना नदी के प्रदूषण को लेकर तंज कसा था. एक वीडियो में यमुना नदी में बद से बदतर होती प्रदूषण की स्थिति स्पष्ट रूप से देखने को मिली. दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी में दिख रहे जहरीले झाग पर कुमार विश्वास ने कहा- यमुना जी में 300 यूनिट फ्री बिजली तैरती हुई.
राजधानी की जीवन-रेखा यमुना नदी में प्रदूषण को लेकर अक्सर इस तरह के वीडियो आते हैं, जिस पर सियासी बयानबाजी भी देखने को मिलती है. कुमार विश्वास ने साहित्यिक अंदाज में इस पर अपनी कलम चलाई थी. उन्होंने यमुना में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर व्यंग्य किया, जिसे परोक्ष रूप से दिल्ली सरकार पर तंज माना जा रहा था. उन्होंने यमुना नदी की सतह पर तैरते जहरीले झाग को दिल्ली सरकार की फ्री बिजली योजना से जोड़कर व्यंग्य किया था.