भारी बारिश और तूफान की चेतावनी, बीजिंग के सभी टूरिस्ट प्लेस बंद

बीजिंग. चीन में भारी बारिश की चेतावनी के बाद बीजिंग में सभी पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया है. साथ ही आपातकाल लागू कर दिया गया है. ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीन में रविवार से ही तेज बारिश और तूफान की चेतावनी दी गई है. अगले दो दिनों तक 60 से 100 मिमी. वर्षा होने की संभावना है. ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि बीजिंग में रविवार दोपहर से 2021 की सबसे भारी बारिश होने की उम्मीद है, जो 30 घंटे तक रह सकती है. बीजिंग मौसम विज्ञान सेवा ने आंधी तूफान के लिए एक प्रारंभिक यलो अलर्ट जारी किया.
ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि बीजिंग ड्रेनेज ग्रुप ने पंप स्टेशनों और जल संयंत्रों में 2,900 से अधिक कर्मियों को नियुक्त किया है. राजधानी के पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्र बारिश के तूफान से सबसे अधिक प्रभावित होंगे, जिसमें वर्षा 100 से 150 मिलीमीटर तक पहुंचने की उम्मीद है. पूर्वानुमान के मुताबिक कुछ खास जगहों पर यह संख्या बढ़कर 200 से 300 मिलीमीटर हो जाएगी.
वहीं, चीन के सिचुआन प्रांत में जबर्दस्त बारिश और बाढ़ के कारण हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. स्थानीय प्रशासन ने अभी और बारिश के साथ तूफान की भी चेतावनी दी है. सिचुआन प्रांत में शुक्रवार से लगातार बारिश हो रही है. सभी 14 नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. यहां कई पुल बह गए हैं. लगभग पांच हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है, एक लाख बीस हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. बाझोंग और सिचुआन में हजारों लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं. चीन के मौसम विभाग ने यहां बारिश के साथ ही तूफान की भी चेतावनी दी है. कई जगह रेल और हवाई सेवा प्रभावित हुई हैं.