खेल

देखें इनसाइड PHOTO, 615 करोड़ है रोनाल्डो के लग्जरी होटल की कीमत

रियाल मैड्रिड.पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 5 स्टार लग्जरियस होटल ‘PESTANA CR7’ की ओपनिंग जल्द होने वाली है। ये होटल लिबसन में बनाया है। कार्यक्रम में टॉप लेवल के बिजनेसमैन, सेलिब्रिटीज के अलावा कई स्पोर्ट्स स्टार्स के शामिल होने की खबर है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस होटल की कीमत 615 करोड़ रुपए है। PS4 और स्विमिंगपुल सहित कई लग्जरी सुविधाएं…
– रोनाल्डो के इस लग्जरी होटल में लग्जरियस स्विमिंगपुल है। 4 प्ले स्टेशन भी हैं।
– पुल को फंकल और हार्बर आईलैंड के तर्ज पर डिजाइन किया गया है।
– ऐसा ही फाइव स्टार होटल 2017 तक रियाल मैड्रिड और न्यूयॉर्क में शुरू करने वाले हैं।
48 लग्जरी रूम और किराया है इतना
– रोनाल्डो के इस होटल में कुल 48 रूम हैं।
– यहां रूम का किराया प्रतिदिन के हिसाब से 15,831 रुपए है।
– वहीं, सुइट का किराया 50583 रुपए है। इसमें PS4 का किराया भी शामिल है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button