यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में इस बार कम हुई हिंसा:एडीजी प्रशांत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान गुरुवार को दो दर्जन से ज्यादा जिलों में मारपीट, हिंसक झड़प, हाथापाई, धक्कामुक्की और फायरिंग जैसी घटनाएं हुईं. कई जिलों में प्रत्याशियों के पर्चे छीनकर फाड़ने की घटनाएं भी हुईं. लखीमपुर खीरी में एक प्रत्याशी की महिला प्रस्तावक के साथ धक्कामुक्की के दौरान साड़ी खींचने की घटना भी हुई. हालांकि, ब्लॉक प्रमुख नामांकन में हुई हिंसा पर एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार का कहना था कि पिछले ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तुलना में इस बार कम हिंसा हुई है. प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी के 14 जिलों से गड़बड़ी की शिकायतें आई हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि गड़बड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. प्रशांत कुमार ने बताया कि सीतापुर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. सीतापुर में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रशांत कुमार ने कहा कि नामांकन के दौरान लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले गुरुवार को नामांकन के दौरान सीतापुर में दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई थी. हथगोले चले थे. उन्नाव, महाराजगंज, अयोध्या, चित्रकूट, ललितपुर, कानपुर देहात, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ में पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. सिद्धार्थ नगर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पांडे के साथ धक्कामुक्की की गई और पांडे की कार का शीशा टूट गया. इसी तरह हरदोई में सपा समर्थित प्रत्याशी का पर्चा फाड़ने का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगा.
जानकारी के मुताबिक, झांसी में सपा प्रत्याशी को नामांकन से रोकने का आरोप लगा है. संतकबीरनगर में नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशी को उठाने का प्रयास किया गया. इटावा के भरथना ब्लॉक के बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र दोहरे पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें राघवेंद्र के साथी कोमल यादव को गोली लगी. कन्नौज में नामांकन कक्ष के अंदर मारपीट हुई. कन्नौज के तालग्राम ब्लॉक में दो पक्षों पर पथराव हुआ. वहीं, बुलंदशहर में नामांकन स्थल के बाहर मारपीट तो फरुखाबाद में निर्दलीय महिला प्रत्याशी से धक्कामुक्की हुई. इसी तरह अयोध्या में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई. बस्ती में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच फायरिंग की ख़बर आई. बहराइच में पुलिस पर पथराव हुआ. वहीं, बिजनौर में पुलिस की मौजूदगी में मारपीट हुई.