main slideदिल्लीबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

किरेन रिजिजू ने विधि एवं न्याय मंत्रालय का कार्यभार संभाला

 

नई दिल्ली । किरेन रिजिजू ने बृहस्पतिवार को विधि एवं न्याय मंत्रालय का कार्यभार संभाला। रिजिजू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार में पूर्वोत्तर का एक प्रमुख चेहरा हैं। उन्हें बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में किए एक बड़े फेरबदल एवं विस्तार में केन्द्रीय मंत्री के रूप में पदोन्नत किया गया था।

रिजिजू, रविशंकर प्रसाद की जगह लेंगे, जिन्होंने विधि एवं न्याय मंत्री के पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया था। कानून मंत्रालय पर अपने कानून अधिकारियों के माध्यम से विभिन्न अदालतों में सरकार का बचाव करने की जिम्मेदारी होती है और वह अन्य मंत्रालयों की विधेयकों तथा प्रमुख दस्तावेजों का मसौदा तैयार करने में मदद करता है। मंत्रालय उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के स्थानांतरण, नियुक्ति और पदोन्नति में भी भूमिका निभाता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button