राज्य

विदिशा में युवक की हत्या, पत्नी पर शक

विदिशा. विदिशा में पत्नी के साथ सो रहे एक युवक की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई. चेहरा और जबड़ा बेरहमी से काटा गया था. खास बात यह है कि पत्नी पास में सोती रही, लेकिन उसे पता नहीं चला. दोनों की 15 दिन पहले शादी हुई थी. एक दिन पहले जब मायके से दुल्हन घर आई तो परिवार वाले होशंगाबाद नर्मदा नहाने गए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूरा शक पत्नी पर ही है. घटना विदिशा से 70 किलोमीटर दूर मलिया खेड़ी गांव की है. पत्नी की नींद खुली तो उसे पति की लाश दिखी. पत्नी ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस को पत्नी पर भी शक है. पास में सो रहे पति की हत्या हो गई और उसे पता नहीं चला, यह बात किसी के गले नहीं उतर रही.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button