राज्य
बालाघाट से नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले 8 लोग गिरफ्तार

बालाघाट. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से बड़ी खबर आ रही है. जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी किन्ही चौकी से सटे जंगल से की गई. पुलिस ने उनसे हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की है. बताया जा रहा है कि ये हथियार नक्सलियों को सप्लाई किए जाने वाले थे. गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के नक्सलियों को हथियार और विस्फोटक पहुंचाते थे. इतना ही नहीं ये लोग नक्सलियों के आदर्शों को भी पढ़े-लिखे लोगों तक पहुंचाते थे. पकड़े गए सभी आरोपी राजस्थान और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. SP अभिषेक तिवारी ने बताया कि ये गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर हुई. पुलिस व हॉक फोर्स के जवानों ने घेराबंदी कर दो गाड़ियों की तलाशी ली और इनको पकड़ा.