मनोरंजन
जब बॉलीवुड में बने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एक ही फैमिली ने दीं सबसे ज्यादा एक्ट्रेसेस
मुंबई.बॉलीवुड में हर साल कई नए स्टार एंटर होते हैं और कई नई फिल्में रिलीज होती हैं। लेकिन इनमें से कई फिल्में और स्टार्स वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना जाते हैं। बॉलीवुड अब तक कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है। इस पैकेज में डालते हैं ऐसे ही कुछ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स पर एक नजर:
समर्थ-मुखर्जी फैमिली: सबसे ज्यादा लीडिंग एक्ट्रेस देने का रिकॉर्ड
समर्थ-मुखर्जी फैमिली ने बॉलीवुड को तीन पीढ़ियों तक लीडिंग लेडी देने का रिकॉर्ड बनाया। 40 के दशक में शोभना समर्थ बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं।60 के दशक में उनकी बेटियों तनूजा और नूतन ने नाम कमाया और उसके बाद नातिन काजोल ने फिल्मों में अहम योगदान दिया।