उत्तर प्रदेश

जब सगी चाची ने ही कर लिया भतीजे का अपहरण

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के डूंगरा जोगी गांव में सोमवार को एक सवा महीने के मासूम बच्चे का अपहरण हुआ था. हरकत में आई पुलिस सूझबूझ का परिचय देते हुए 8 घंटे में ही मासूम को गाजियाबाद से बरामद कर लिया. मासूम का अपहरण करने वाला कोई और नहीं, बल्कि सगी चाची थी. आरोपी को बच्चा नहीं हो रहा था, जिसके बाद आरोपी चाची ने अपहरण की साजिश रची. बच्चे को अगवा कर पहले बुलंदशहर और फिर गाजियाबाद लेकर पहुंच गई.

बता दें कि सगी चाची ने अपने साथी के साथ मिलकर फिल्मी स्टाइल में स्वास्थ्यकर्मी बनकर पहले अपना भेष बदला और फिर सवा महीने के अपने सगे भतीजे का अपहरण कर रफूचक्कर हो गई. अगवा करने के बाद बुलंदशहर होते हुए गाजियाबाद पहुंची और अपने मकान में ले गई. सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी एवं सर्विलांस की मदद से बच्चे का सुराग लगाया और उसे सकुशल बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने चाची और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर बनकर टीकाकरण करने के लिए कार से पहुंची चाची ने बच्चे के अपहरण की साचिश की पूरी कहानी अपने साथी के साथ मिलकर रची थी.

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद बच्चे की सगी चाची ने भेष बदलकर अपने एक साथी के साथ बच्चे का अपहरण किया था. गिरफ्तार महिला ने पूछताछ में बताया कि उसे बच्चा पैदा नहीं होता था और बच्चे को पालने की लालसा ने अपने सगे भतीजे का अपहरण करने को मजबूर कर दिया था. फिलहाल पुलिस ने गाजियाबाद से महिला और उसके साथी को गिरफ्तार करते हुए सवा माह के मासूम को बरामद कर लिया है.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button