main slideअंतराष्ट्रीय
इमारत ढहने से अब तक 22 लोगों की मौत, मलबे से मिले दो और शव

सर्फसाइड । साउथ फ्लोरिडा में 24 जून को ढही इमारत के मलबे से दो और लोगों के शव मिलने के बाद हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।
मियामी-डेड काउंटी की मेयर डेनिएला लेविन कावा ने बताया कि बचावकर्ताओं को मलबे से शुक्रवार को दो और शव मिले, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 22 हो गई है और 128 लोग अब भी लापता हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इमारत के ढहने के कारणों की जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि सर्फसाइड में 24 जून को 12 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया था।