main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के छह नए मामले

 

पोर्ट ब्लेयर । अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,475 पर पहुंच गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि चार लोगों ने पूर्व में यात्रा की थी और दो मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए। पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी के जान न गंवाने के कारण मृतकों की संख्या 128 पर बनी हुई है।

इस अवधि के दौरान कम से कम 17 और लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 7,325 पर पहुंच गयी है। केंद्र शासित प्रदेश में 22 मरीजों का कोविड-19 का उपचार चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि अंडमान और निकोबार में अभी तक 1,82,765 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है। प्रशासन ने अभी तक कोविड-19 के लिए 4,11,442 नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.82 प्रतिशत है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button