हैदराबाद. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बुधवार को टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की ऑटोबायोग्राफी ‘एस अगेंस्ट ऑड्स’ को यहां लॉन्च किया। किताब में सानिया की लाइफ से जुड़ी तमाम अहम घटनाओं, संघर्ष और अचीवमेंट्स का जिक्र है। बुक लॉन्चिंग इवेंट में वो खास पल भी आया जब सानिया ने शाहरुख को अपने हाथों से केक खिलाया। सानिया को बताया रैकेट की रानी…
– सानिया की ऑटोबायोग्राफी को लॉन्च करने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान हैदराबाद पहुंचे थे।
– शाहरुख के आने से सानिया बेहद खुश दिखीं। ना केवल उन्होंने किंग खान के साथ जमकर फोटोज खिंचवाए बल्कि अपने हाथों से बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस को केक भी खिलाया।
– इस इवेंट में शाहरुख खान ने सानिया को ‘रानी ऑफ रैकेट’ कहा। उन्होंने कहा कि सानिया ने दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है।
– शाहरुख ने कहा हम पीटी उषा, मैरी कॉम और सानिया मिर्जा जैसे लोगों को याद करते हैं जिनसे प्रेरणा लेकर युवाओं ने खेलों को करियर के तौर पर अपनाया।
ट्विटर पर हुआ हंसी-मजाक
– इस इवेंट के बाद शाहरुख और सानिया के बीच ट्विटर पर हंसी मजाक भी हुआ।
– दरअसल इवेंट खत्म होने के बाद सानिया ने वहां आने के लिए शाहरुख को थैंक्स कहा।
– जिसके जवाब में शाहरुख ने कहा कि वहां आना पूरी तरह से उनके लिए सम्मान की बात थी।
– किंग खान ने इवेंट में सर्व हुए पकौड़ों और समोसा के लिए भी सानिया को थैंक्स कहा और बताया कि काफी लंबे समय के बाद उन्होंने इस तरह का फूड खाया।
– खबर है कि मुंबई में सानिया की किताब का विमोचन सलमान खान करेंगे।
– दरअसल इवेंट खत्म होने के बाद सानिया ने वहां आने के लिए शाहरुख को थैंक्स कहा।
– जिसके जवाब में शाहरुख ने कहा कि वहां आना पूरी तरह से उनके लिए सम्मान की बात थी।
– किंग खान ने इवेंट में सर्व हुए पकौड़ों और समोसा के लिए भी सानिया को थैंक्स कहा और बताया कि काफी लंबे समय के बाद उन्होंने इस तरह का फूड खाया।
– खबर है कि मुंबई में सानिया की किताब का विमोचन सलमान खान करेंगे।
लॉन्चिंग के मौके पर सानिया ने क्या कहा
– अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘Ace Against Odds’ की लॉन्चिंग के मौके पर सानिया ने खुद की जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर कीं।
– सानिया ने कहा ‘ऊपर वाले की कृपा से मेरा करियर लंबा रहा साथ ही कोर्ट के अंदर और बाहर दिलचस्प भी रहा। मैं खुश हूं कि मैं इसे सामने ला सकी।’
– इस मौके पर दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया- ‘मैं मजहब पर ज्यादा बात नहीं करती हूं, क्योंकि यह बेहद पर्सनल मामला है। मैं एक मुस्लिम के तौर पर धर्म का पालन कर रही हूं, इस्लाम को मान रही हूं। लेकिन मैं परफेक्ट नहीं हूं, शायद कोई नहीं होता।’
– टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा, ‘मैं अच्छा करती हूं। मैं बुरा करती हूं…. हरेक अच्छा और बुरा करता है…. लेकिन किसी को यह हक नहीं होता कि वे कहें कि उन्हें कैसे जीना चाहिए या मरना चाहिए। उन्हें टेनिस खेलना चाहिए या नहीं खेलना चाहिए। उन्हें भारत में रहना चाहिए या नहीं रहना चाहिए, या वे भारतीय हैं या नहीं हैं।’
– इस मौके पर दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया- ‘मैं मजहब पर ज्यादा बात नहीं करती हूं, क्योंकि यह बेहद पर्सनल मामला है। मैं एक मुस्लिम के तौर पर धर्म का पालन कर रही हूं, इस्लाम को मान रही हूं। लेकिन मैं परफेक्ट नहीं हूं, शायद कोई नहीं होता।’
– टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा, ‘मैं अच्छा करती हूं। मैं बुरा करती हूं…. हरेक अच्छा और बुरा करता है…. लेकिन किसी को यह हक नहीं होता कि वे कहें कि उन्हें कैसे जीना चाहिए या मरना चाहिए। उन्हें टेनिस खेलना चाहिए या नहीं खेलना चाहिए। उन्हें भारत में रहना चाहिए या नहीं रहना चाहिए, या वे भारतीय हैं या नहीं हैं।’
किताब लिखने में लगे पांच साल
– सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने बुक लॉन्चिंग के मौके पर कहा, ‘किताब लिखने का इरादा सानिया का था और इसे पूरा करने में पांच साल लगे।’
– उन्होंने कहा “यह उसकी किताब है और इसमें उसके करिअर समेत लाइफ से जुड़ी हर चीज को शामिल किया गया है। इसमें उससे जुड़े विवादों को भी छुआ गया है।”
– इमरान मिर्जा के मुताबिक ’40 चेप्टर की इस किताब की कहानी उस समय से अब तक की है, जब वह चार या पांच साल की थी।’
– उन्होंने कहा “यह उसकी किताब है और इसमें उसके करिअर समेत लाइफ से जुड़ी हर चीज को शामिल किया गया है। इसमें उससे जुड़े विवादों को भी छुआ गया है।”
– इमरान मिर्जा के मुताबिक ’40 चेप्टर की इस किताब की कहानी उस समय से अब तक की है, जब वह चार या पांच साल की थी।’