main slideउत्तर प्रदेश

डॉक्टर डे के अवसर पर कोरोना काल मे अपनी सेवाएं देते हुए शहीद योद्धाओं को दी गयी श्रद्धांजलि

 

इस अवसर पर वृक्षारोपण सहित मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम का आयोजन पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय पड़रौना में किया गया आयोजित

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मारवाड़ी युवा मच पडरौना द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर कोरोना काल के दौरान अपनी सेवा देते हुए शहीद हुए सभी कोविड योद्धाओं को समर्पित श्रद्धांजलि एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय पडरौना में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पौधरोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जनपद कुशीनगर के डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया ! जिन्होंने कोरोना काल के दौरान अपनी ड्यूटी दी थी। जिलाधिकारी ने उनके कार्यों को सराहाते हुए कहा कि कोरोना काल में जब लॉकडाउन में सब घरों में थे आपके द्वारा प्रदान की गई सेवा सराहनीय है। इस क्रम में उन्होंने महिला अस्पताल में आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की भी चर्चा की।
इस अवसर पर पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सक गण, के अलावे पडरौना नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, समाजसेवी सहित कार्यक्रम के आयोजनकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button