मनोरंजन

कैट लेडी सुहाना खान ने शेयर की सेल्फी

मुंबई :बॉलीवुड के ‘किंग ऑफ रोमांस’ शाहरुख खान की लाडली बिटिया सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सुहाना खान के फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, ऐसे में सुहाना की नई तस्वीर सामने आई है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।
सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। फोटो सुहाना खान की सेल्फी है, जहां वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। फोटो एडिटिड है, जहां सुहाना ने कैप लगाई रखी है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन भी लिखा है। सुहाना ने कैप्शन में लिखा- कैट लेडी।
बता दें कि सुहाना खान सोशल मीडिया क्वीन हैं। सुहाना सोशल मीडिया पर काफी कम पोस्ट करती हैं, लेकिन जब भी वो तस्वीरें या वीडियोज शेयर करती हैं, तब उनकी फोटोज- वीडियोज वायरल हो जाते हैं। सुहाना खान के बोल्ड अंदाज को भी फैन्स काफी पसंद करते हैं और कमेंट्स के जरिए अपना प्यार जाहिर करते हैं।
याद दिला दें कि कई बार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि सुहाना खान अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। वहीं सुहाना के पिता शाहरुख खान का इस सवाल पर हमेशा कहना रहा है कि सुहाना का जो दिल होगा वो उस फील्ड में ही करियर बनाएंगी।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button