बंदर ने चूजे को शांत कराने के लिए किया किस

नई दिल्ली: वैसे तो सोशल मीडिया पर हजारों-लाखों की संख्या में वीडियो अपलोड किए जाते हैं। लेकिन इनमें कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो देखते ही देखते बहुत तेजी से वायरल हो जाते हैं। धीरे-धीरे इनकी चर्चा भी होने लगती है। इनमें कई बार तो कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जो व्यक्ति के किस्मत को ही बदल देता है। कभी-कभी जीव-जन्तुओं के भी अच्छे वीडियो सामने आ जाते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लगाता है कि ऐसा समय होता है जब जानवर अन्य सभी संवेदनशील प्राणियों की तुलना में अधिक दया और विचार दिखा सकते हैं। इस वीडियो में एक छोटा बंदर है जो कि एक चूजे को शांत कराने के लिए किस तक कर लेता है।
चूजा भागने की कोशिश करता है लेकिन बंदर उसे पकड़ लेता है और अपनी गोद में लेकर उसको किस करता है ताकि वो शांत हो जाए। आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘दो शुद्ध आत्माओं की यह जादुई बातचीत बहुत पसंद आई।’ फिलहाल ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।