main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंराजनीति
जाकिर नाइक का सिर काटकर लाओं, 50 लाख का ईनाम पाओ, साध्वी प्राची का एलान
लखनऊ. साध्वी प्राची ने मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक पर ईनाम का एलान करते हुए कहा है, जो भी जाकिर का सिर काट कर लाएगा, उसे 50 लाख का इनाम दिया जाएगा। यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा है कि जाकिर को फॉलो करने वालों को तब सबक मिलेगा, जब उसके सिर को देश के सबसे ऊंचे टावर पर टांगा जाएगा।
भगोड़ा है जाकिर नाइक, मदरसों की होनी चाहिए
– आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, जाकिर नाइक भगोड़ा है। जब उसने देखा कि वह फंसने वाला है, तब भागकर सऊदी अरब चला गया।
– भारत सरकार को उसे वहां से खींच कर लाना चाहिए और उसका सिर कलम करना चाहिए। ताकि आतंकियों को एक सबक मिल सके।
– भारत सरकार को उसे वहां से खींच कर लाना चाहिए और उसका सिर कलम करना चाहिए। ताकि आतंकियों को एक सबक मिल सके।
– जो धर्मगुरु उसका विरोध कर रहे हैं, वह सिर्फ नौटंकी कर रहे हैं।
– सभी धर्मगुरुओं के साथ-साथ मदरसों की जांच होनी चाहिए।
– मदरसे आतंकियों की नई पौध तैयार करते हैं और हमारी सरकारे इन्हें अनुदान देती हैं।
– अब कोई धर्मगुरु जाकिर नाइक के खिलाफ फतवा जारी नहीं कर रहा है।
– सभी धर्मगुरुओं के साथ-साथ मदरसों की जांच होनी चाहिए।
– मदरसे आतंकियों की नई पौध तैयार करते हैं और हमारी सरकारे इन्हें अनुदान देती हैं।
– अब कोई धर्मगुरु जाकिर नाइक के खिलाफ फतवा जारी नहीं कर रहा है।
दिग्विजय सिंह है आतंकियों के गुरू
– साध्वी ने कहा, कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिर्फ दिखाने के लिए राजनीति कर रहे हैं।
– असल में वह आतंकियों के गुरू हैं। उन्होंने ओसामा, जाकिर नाइक जैसे लोगों को शांतिदूत कहा है।
– इससे साबित होता है कि उनका कहीं ना कहीं आतंकियों से कनेक्शन है। उसकी भी जांच होनी चाहिए।सेना के हवाले कर देना चाहिए कश्मीर
– असल में वह आतंकियों के गुरू हैं। उन्होंने ओसामा, जाकिर नाइक जैसे लोगों को शांतिदूत कहा है।
– इससे साबित होता है कि उनका कहीं ना कहीं आतंकियों से कनेक्शन है। उसकी भी जांच होनी चाहिए।सेना के हवाले कर देना चाहिए कश्मीर
– कश्मीर के हालात पर उन्होंने कहा, सरकार सेना को सभी अधिकार देते हुए कश्मीर घाटी को उनके हवाले कर देना चाहिए।
– 24 घंटे के अंदर सेना हालात सामान्य कर देगी।
– राजनितिक फन्देबाजी की वजह से सेना काम नहीं कर पा रही है।
– सेना को अधिकार मिलेंगे, तो वह बुरहान के फॉलोवर के घर में घुस जाएंगे।
– 24 घंटे के अंदर सेना हालात सामान्य कर देगी।
– राजनितिक फन्देबाजी की वजह से सेना काम नहीं कर पा रही है।
– सेना को अधिकार मिलेंगे, तो वह बुरहान के फॉलोवर के घर में घुस जाएंगे।