चलती कार बनी आग का गोला, कार चालक झुलसा
बागपत। जिले के रमाला थाना क्षेत्र के कासिमपुर खेडी-कडेरा मार्ग पर अचानक चलती एक कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। इस दौरान चालक समेत दो लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला। हादसे में चालक झुलस गया। इस दौरान आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
मंगलवार को कंडेरा निवासी शुभम अहलावत ने बताया कि टाटा जैसट कार से अपने मामा के साथ सोमवार देर रात छपरौली से अपने गांव कंडेरा आ रहा था। जब वह कासिमपुर खेडी कंडेरा मार्ग पर पहुंचा तभी कार की वायरिंग में स्पार्किंग से आग की लपटें उठने लगी। शुभम ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को रोका और दोनों नीचे उतरने लगे। इस दौरान कार की खिड़की नहीं खुली। जिससे शुभम झुलस गया।
राहगीरों ने खिड़की का शीशा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। परिजन घायल शुभम को बड़ौत के अस्पताल ले गए। आग बुझने के बाद ही वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका। उधर, मंगलवार को डाक्टरों ने शुभम को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।