1 मिनट में 18 बार सबसे टफ योगासन कर बनाया विश्वरिकार्ड
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम शहर में रहने वाली 11 वर्षीय विकरुति शर्मा ने एक मिनट में 18 बार एडवांस योगासन करके इतिहास रच दिया है. उनके इस कारनामे को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी जगह मिल गई है. मात्र कुछ महीनों की प्रैक्टिस से ही निरालांबा पूर्ण चक्रासन करके उन्हें ये सम्मान हासिल किया है.
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरह से उन्हें सर्टिफिकेट भी प्राप्त हुआ है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मैसूर की रहने वाली खुशी के नाम था, उसने जून 2017 में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जिसमें एक मिनट में उन्होंने 15 बार यह आसन किया था. लेकिन विकरुति ने वर्ष 2021 में ये रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1 मिनट में 18 बार बैक प्लैंक रिक्लाइन क्रंचेज करके अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है.
जब विकरुति को योगा सीखाने वाली कोच रेनु शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि, ‘विकरुत पिछले 5 महीने से लगातार इस एडवांस आसन की प्रैक्टिस कर रही थी. उसकी कड़ी मेहनत और लगन के बाद 27 अप्रैल 2021 को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उसका नाम दर्ज हुआ.’ रेनु शर्मा ने आगे बताया कि इस आसन के लिए बॉडी को बहुत ज्यादा लचीली होना जरूरी है. इसलिए बहुत कम लोग ही ये आसान कर पाते हैं. मात्र 11 साल की उम्र में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ने पर विकरुति और उनका परिवार बेहद खुश है.