main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

‘करे योग, रहे निरोग’ बना मंत्र, प्रधानमंत्री मोदी से ली प्रेरणा

 

लखनऊ । राजधानी में योग साधना केंद्र एक प्रकल्प के रूप में कार्य कर रहा है। केंद्र संचालक की मानें ‘करे योग, रहे निरोग’ एक मंत्र बना है। सैकड़ों लोगों ने उनसे योग शिक्षा लेकर स्वयं को निरोगी बनाया है।

योग साधना केंद्र के संचालक बीके सिंह बताते हैं कि वर्तमान समय में लखनऊ के भीतर योग सीखने और करने वालों की संख्या पर्याप्त है। लखनऊ में 21 जून 2017 को रमाबाई अंबेडकर मैदान पार्क में आयोजित हुए वृहद योग शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को सुनने के बाद से और भी लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि वह कल्याणपुर कंचन बिहारी मार्ग पर रहते हैं और इंदिरा नगर के बी ब्लॉक में योग साधना केंद्र चलाते हैं। इसकी एक शाखा अरविंदो पार्क के पास भी चलती है।

उन्होंने कहा कि उनके केंद्र से 100 के करीब लोग जुड़े हुए हैं। जिसमें नौजवान, बुजुर्ग, महिलाएं सभी शामिल है। उनके केंद्र पर बहुत सारे लोग अपनी बीमारियों के उपचार के लिए भी आते हैं। आजकल वह ऑनलाइन योग प्रशिक्षण दे रहे हैं।

केंद्र से योग सीखने वाली रश्मि शुक्ला कहती हैं कि उन्हें कभी सर्वाइकल पेन की शिकायत हुआ करती थी जो जल्द ही योग करते हुए कम हुई और अब नहीं है। सोनी भाटिया की माने तो केंद्रों से जुड़ने के बाद उन्हें सकारात्मक ऊर्जा मिली और छोटी बीमारियां तो उन्हें छू भी नहीं पाती हैं।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग साधना केंद्र ऑनलाइन ही बड़े स्तर पर योगा अभ्यास का आयोजन कर रहा है और उसमें नए प्रशिक्षु के साथ ही पुराने लोगों को भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button