जिलाधिकारी न्यायालय में होगा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव
लखनऊ । राजधानी के जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 19 में होगा। इसी कमरे में अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन से लेकर मतदान व वोटों की गिनती तक पूरी प्रक्रिया सम्पन्न होगी। कलेक्ट्रेट का यह कक्ष जिलाधिकारी का न्यायालय (कमरा नम्बर 19) है।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया 26 जून से शुरू होगी। इस रोज सुबह 11 बजे दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिला होगा। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 जून को उम्मीदवार अपना पर्चा वापस ले सकेंगे। चुनाव की दशा में तीन जुलाई को मतदान इसी न्यायालय कक्ष में ही होगा। सभी प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होंगी। इसके तुरंत बाद यहीं पर मतगणना होगी। राजधानी में जिला पंचायत अध्यक्ष का पद इसबार अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक वार्ड नम्बर 25 गोसाईंगंज से जिला पंचायत सदस्य आरती रावत के नाम से एक पर्चे के बिक्री हुई है।