main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में “कृषक बंधु” योजना के तहत अब किसानों को मिलेगी हर वर्ष दस हजार की मदद

 

-राज्य सरकार की इस योजना से 60 किसान होंगे लाभांवित
-मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज से शुरू की कृषक बंधु योजना
-पहले दिन ही 9.78 लाख किसानों को 290 करोड़ रुपये दिए गए।

कोलकाता । विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से किए गए अपने वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य में “कृषक बंधु” परियोजना के लागू करने की घोषणा कर दी है। योजना के पहले दिन ही राज्य के 9.78 लाख किसानों को 290 करोड़ रुपये दिए गए। इस योजना से राज्य के किसानों को हर साल 10 हजार रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी। इससे राज्य के 60 लाख किसान लाभान्वित होंगे।

गुरुवार को राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृषक बंधु योजना की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के किसानों के हित में यह फैसला लिया गया है। ममता बनर्जी ने कहा, “हम 60 लाख किसानों को यह राशि देंगे। केंद्र सरकार सभी को पैसा नहीं दे रही है और कम पैसा दे रही है। इस अवसर पर सभी जिलों के जिला अधिकारियों द्वारा किसानों राशि सौंपी।कुछ दिनों पहले ही मंत्रिमंडल की बैठक में इस परियोजना पर मुहर लगी थी, जिसे आज आखिरकार मूर्त रूप दे दिया गया। परियोजना के तहत राज्य के किसानों को पहले हर साल पांच हजार रुपए मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है। पहले दिन ही 9.78 लाख किसानों को 290 करोड़ रुपये दिए गए।

ममता बनर्जी ने कहा, “आज से यह योजना शुरू हुई है। कृषि हमारी संसाधन हैं। इसलिए मैं उनके परिवार का सम्मान करती हूं। यह बहुत बड़ी परियोजना है। देश में पहली बार हम बंगाल के किसानों को मदद राशि दी जा रही है। किसान की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दी जाती है। पहले ही कृषक बंधु योजना के तहत 4500 करोड़ रुपये का लाभ दिया जा चुका है।” उन्होंने दावा किया कि किसानों की आय तीन गुना से अधिक हो गई है और आने वाले दिनों में और अधिक होगी। बंगाल में किसान की मौत के मामले में मुआवजा, सरकार बंगाल में फसल बीमा के लिए भुगतान कर रही है। पांच से छह सप्ताह के भीतर यश प्रभावित किसानों का पैसा बैंक को भेज दिया जाएगा।

केंद्र पर लगाया चक्रवात पीड़ितों के लिए राहत राशि न देने का आरोप इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर चक्रवाता यास के दौरान हुए नुकसान के लिए वित्तीय मदद नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यास चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान की राशि अभी तक केंद्र सरकार से नहीं मिली है।

तृणमूल कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कृषक बंधु योजना के तहत किसानों को मिलने वाली वार्षिक सहायता राशि बढ़ाने का वादा किया था। चुनाव में भारी बहुमत के साथ तीसरी बार बंगाल की सत्ता में वापसी करने वाली ममता बनर्जी ने अपने वादे को आज पूरा कर दिया है। इस फैसले से करीब 60 लाख छोटे और सीमांत किसानों को फायदा होगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में पश्चिम बंगाल के किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी। इसके तहत राज्य सरकार किसान परिवार के किसी भी सदस्य की मृत्यु होने पर दो लाख रुपये का मुआवजा देती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कृषक बंधु पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। स्वीकृति मिलने के बाद योग्य किसान के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) स्कीम के तहत दो किस्तों में पैसे भेजे जाते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button