main slideउत्तर प्रदेश

कोविड नियंत्रण के लिए आटो रिक्शा चालकों का टीकाकरण प्रारम्भ

 

वाराणसी । जिले में कोविड टीकाकरण का महाअभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। 18 वर्ष के ऊपर के लाभार्थी पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात अपने नजदीकी केन्द्र का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवा रहे हैं। अब आटो रिक्शा चालकों का भी टीकाकरण शुरू हो गया है।

सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर के आटो रिक्शा चालकों का कोविड टीकाकरण शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडुवाडीह पर किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर चालक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अथवा जो लोग नहीं करा पाते हैं। वे सुबह 10 बजे से अपराह्न 04 बजे के मध्य पहुंच कर अपना टोकन प्राप्त कर टीकाकरण कराएं। इस टीकाकरण केन्द्र पर प्रतिदिन 50 व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button